इंटरनेट डेस्क। देश में लोगों के लिए कई प्रकार की फ्री की योजनाओं का संचालन हो रहा है। इसके तहत लोगों को मुफ्त राशन, बिजली, पानी या फिर कोई अन्य सरकारी सुविधाएं मिल रही है। अब ये योजनाएं जल्द ही बंद हो सकती हैं। इस संबंध मेें सुप्रीम कोर्ट में हाल में एक याचिका दायर हुई है। देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सभी मुफ्त योजनाओं को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की गई है।
देश में चुनाव के वक्त राजनीतिक दलों की ओर से जनता को लुभाने के लिए फ्री योजनाओं का ऐलान करना अब चलन बन चुका है। इसके बाद सरकार का गठन होने के बाद लोगों को इस प्रकार की सुविधाएं दी भी जाती हैं। इससे राजनीतिक दलों को मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में सहायता मिलती है।
अब देश के शीर्ष कोर्ट में दाखिल याचिका में सरकार की ओर से दी जा रही फ्री योजनाओं को एक रिश्वत के तौर पर बताया गया है, जो राजनीतिक दलों की ओर से मतदाताओं को दी जाती है। इसके माध्यम से कहा कि गया है इससे चुनाव के दौरान अपने पक्ष में वोट करने में सहायता मिलती है।
सुप्रीम कोर्ट से की गई है ये मांग
याचिकाकर्ता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द सुनवाई कर इन योजनाओं को तुरंत बंद करने की मांग की है। ऐसा होना से आगामी समय चुनाव के दौरान कोई दल इस तरह की मुफ्त की योजना का ऐलान नहीं कर सकेगा। अब आगामी समय ही बताएगा कि फ्री की योजनाओं को लेकर क्या कदम उठाया जाता है।
PC:hinditime
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
20 नवम्बर और 21 नवम्बर को अचानक पूरे होंगे इन 2 राशियों के सपने
Bank ATM: पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
Dholpur अवैध रुप से चंबल रेता परिवहन करते 2 ट्रैक्टर ट्राली जब्त
Chittorgarh वन विभाग गांव के मुक्तिधाम और खेतों तक जाने वाले रास्ते बंद कर रहा
Jhalawar आठ दिन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 665 यात्री