खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे काे लेकर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में गौतम गंभीर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनके स्थान पर कप्तानी कौन करेगा। उन्होंने पुष्टि की अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
उन्होंने इस दौरान बताया कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैंं। इस दौरान उन्होंने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने दोनों स्टार क्रिकेटरों का बचाव करते हुए कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खुद को कर भी कहा कि मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। टीम इंडिया टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है।
पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में होगा शुरू
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। पहले टेस्ट मैच से कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से बाहर रह सकते हैं।
You may also like
Chittorgarh रावतभाटा में विश्व हिंदू परिषद का रक्तदान कार्यक्रम आयोजित
तोराजी टाइफून: भारत के पसंदीदा देश में एक महीने में चौथा तूफान
डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, मुद्दे पर की चर्चा
उपचुनाव में सियासी दलों के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा
ऑस्ट्रेलियाई-जर्मन शोधकर्ताओं ने घातक त्वचा रोग 'टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस' का इलाज खोजा