Top News
Next Story
NewsPoint

Rajasthan Assembly By-election 2024: होम वोटिंग के पहले दिन इतने लोगों ने किया मतदान

Send Push

जयपुर। राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी के तहत पहले दिन विधानसभा क्षेत्र दौसा के अतिरिक्त छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 900 मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बतया कि झुंझुनू, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत सोमवार को गई है। दौसा विधानसभा में होम वोटिंग का पहला चरण 6 नवम्बर से शुरू होगा।

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि होम वोटिंग के पहले दिन सबसे ज्यादा चौरासी विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। यहां पर कुल 253 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं देवली-उनियारा में 157, खींवसर में 147, झुंझुनू में 132, रामगढ़ में भी 132 और सलूम्बर में 79 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 3,193 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रपत्र 12डी में आवेदन था। इसके लिए कुल 87 मतदान दलों का गठन किया गया है।

दौसा में कल से होगी होम वोटिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी कि होम वोटिंग के पहले चरण में दौसा विधानसभा क्षेत्र में 6-7 नवम्बर को मतदान होगा। इसी प्रकार, झुंझुनू, खींवसर और सलूम्बर में 4-8 नवम्बर, रामगढ़ और चौरासी में 4-5 नवम्बर तथा देवली-उनियारा में 4-7 नवम्बर को होम वोटिंग के तहत मतदान करवाया जाएगा। इस अवधि में किसी भी कारण से मतदान नहीं कर पाने वाले मतदाताओं के घर पर मतदान दलों के भ्रमण का दूसरा दौर 9-10 नवम्बर को होगा।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now