Top News
Next Story
NewsPoint

Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखना चाहिए मंदिर, मिलते हैं फायदे, रुके काम भी होंगे पूरे

Send Push

PC: zeenews

हर घर में मंदिर जरूर होता है। कई लोग अपने घर में अलग से पूजा घर बनाते हैं वहीं कहीं लोग लकड़ी या मार्बल का बना मंदिर लगवाते हैं। हालांकि, इन मंदिरों को रखने की दिशा भी वास्तु के अनुसार होती है और उसी के अनुसार घर में मंदिर या पूजा कक्ष बनाना चाहिए, तभी पूर्ण फल प्राप्त होगा.

मंदिर को रखने की सही दिशा
के अनुसार घर में पूजा घर को रखने की सही दिशा ईशान कोण या उत्‍तर पूर्व दिशा मानी जाती है। यहाँ मंदिर रखने से आपकी किस्मत खुल सकती है।

भगवान का मुख
वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान का मुख पश्चिम की ओर और पूजा करने वाले का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए। इसके अलावा मंदिर में दीपक हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

मंदिर की दीवार बाथरूम के साथ न करें टच
अगर आपके मंदिर की दीवार बाथरूम को टच होती है तो ये बेहद अशुभ होता है। इसलिए वहां पर पूजा घर नहीं बनवाना चाहिए

मंदिर को किचन या बेडरूम में न रखें
कभी भी मंदिर को किचन या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। लेकिन कम जगह के रहते अगर आपने यहाँ मंदिर है तो इसे थोड़ा ऊँचा रखें।

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now