इंटरनेट डेस्क। ईरान द्वारा हमले का करारा जवाब देने की धमकी मिलने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अब बेटे अवनर नेतन्याहू की शादी सुरक्षा कारणों से टाल दी गई है। खबरों के अनुसार, अवनर नेतन्याहू ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है।
अवनर नेतन्याहू बताया कि उनकी पार्टनर एमिट यार्डेनी ने अपनी शादी को गर्मियों तक टालने का निर्णय लिया है। अवनर नेतन्याहू और एमिट यार्डेनी दोनों 26 नवम्बर को शादी के बंधन में बंधन वाले थे। इससे पहले भी दोनों की शादी की तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है।
दोनों का विवाह इससे पहलेसितम्बर में होने वाला था, जिसे बढ़ाकर 26 नवम्बर किया गया था। आपको बता दें कि गत माह हिजबुल्लाह के ड्रोन ने सीजेरिया तटीय क्षेत्र में स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया था, इसके बाद से पीएम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। खबरों के अनुसार, कई मोर्चों पर हो रही जंग और ड्रोन खतरों के बीच सुरक्षा चिताओं के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस शादी को स्थगित करना चाहते हैं।
PC:hungarianconservative
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
गायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने फैंस से की मां के जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करने की गुजारिश
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का चौंकाने वाला खुलासा
बजट और लोकप्रियता की तुलना में 'भूल भुलैया-3' ने 'सिंघम अगेन' को पछाड़ा
'द साबरमती रिपोर्ट' का शानदार मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
Vivo Unveils a Premium 5G Powerhouse: Vivo V40 Lite with 350MP Camera and 6300mAh Battery