खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संसकरण के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी में 204 स्थानों के लिए 574 खिलाडिय़ों पर बोली लगेगी। मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले 81 खिलाड़ी हैं। इसमें से कई खिलाडिय़ों पर बोली लगने की संभावना कम ही है। आज हम आपको उन 2 करोड़ बेस प्राइस वाले पांच क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस बार नीलामी में स्मिथ वापसी करेंगे। ये स्टार क्रिकेटर एक बढिय़ा टेस्ट बल्लेबाज होने का टैग होने के कारण ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन का आईपीएल में औसत 35 से अधिक है, लेकिन महज 125 का स्ट्राइक रेट है। इस कारण इस बार वह अनसोल्ड रह सकते हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी रह सकते हैं अनसोल्ड
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव 2024 में गुजरात टाइटंस की ओर से 7 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ही हासिल कर सके थे। उनकी 10 का इकॉनमी रेट रहा था। इसके कारण पर टीमें पैसा खर्च नहीं करना चाहेंगी। इंग्लैंड के जेम्स विंस का ब्रेस प्राइस भी दो करोड़ है। खराब स्ट्राइक रेट उन पर भारी पड़ सकता है। इंटरनेशनल टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 129 से भी कम होना भारी पड़ सकता है। इंग्लैंड के टायमल मिल्स भी इस नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं। इकॉनमी रेट पर काबू ना होना उनक नहीं बिकने का करण हो सकता है।
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
19 नवम्बर से 30 नवम्बर तक , इन 2 राशियों के आ रहे है अच्छे दिन
Yukie Yuvee: सिर्फ 44 हज़ार में 80 किमी की रेंज और दमदार फीचर्स के साथ आपका नया सफर साथी
Bigg Boss 18: Wild Card Entries Stir Controversy, Fans Say 'Now Only for 18+ Audiences'
Government scheme: हर महीने करें केवल 55 रुपए का निवेश, 60 साल बाद मिलेगी तीन हजार रुपए की पेंशन
Noida: विधवा चाची ने पहले भतीजे से बनाएं संबंध, नहीं हो सकी संतुष्ठ तो फिर गांव के एक व्यक्ति से करवाने लगी ये काम....लेकिन बीच में ही हो गया....