खेल डेस्क। पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के अन्तिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का आठ विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए।
21 वर्षीय शाह ने 8.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के विपक्षी टीम के कप्तान जोश इंगलिस के साथ-साथ युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट भी शामिल है।
शाह ने मैकगर्क को जिस गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उसे देख हर कोई हैरान है। पाकिस्तान की तरफ से पारी का चौथा ओवर ओवर कर रहे शाह की पहली ही गेंद को मैकगर्क नहीं खेलने के लिए अपना बल्ला पीछे खींचने का प्रयास किया, लेकिन जबतक वह अपना बल्ला पीछे खिंच पाते तब तक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास जा चुकी थी। इस प्रकार उन्हें पवेलियन की राह देखनी पड़ी। ये देखकर सभी हैरान रह गए।
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Starlink Set to Launch in India After Meeting Government's Security Demands
सऊदी अरब में इस्लामिक देशों का जमावड़ा, जानिए क्या-क्या हुआ
इस फल के रस और तुलसी की सिर्फ दो बूंदें रात तक यूरिक एसिड को घोलकर गुर्दे की पथरी को भी तोड़ देंगी
अफगानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर- विराट कोहली का रिकॉर्ड, सिर्फ 22 साल की उम्र में रचा इतिहास
Vastu Tips- पारिवारिक क्लेश और आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो करें नींबू के टोटके