खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है। इस सीरीज में कप्तान सूर्य कुमार के पास बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
इस स्टार क्रिकेटर की नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी। सूर्यकुमार यादव के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह इस टीम के खिलाफ 7 टी20 मैचों में कुल 346 रन बना चुके हैं। 49 रन बनाकर वह इस मामले में विराट कोहली और 84 रन बनाकर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।
रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल के क्लब में शामिल होने का है मौका
वहीं सूर्या के पास छक्कों के मामले में रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के क्लब में शामिल होने का मौका होगा। पहले टी20 मैच में 6 छक्के लगाने के साथ वह इस फॉर्मेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे। इससे पहले रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल ही ये उपलिब्ध हासिल कर सके हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 144 छक्के लगा चुके हैं। टी20 क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 205 छक्के जड़े है। वहीं, मार्टिन गुप्टिल 173 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Vi Surprises Market by Reintroducing ₹719 Plan, Challenges Jio and Airtel with New Twist
वाराणसी: छठ व्रत को लेकर बाजार सजे, प्रसाद की खरीदारी के लिए जुटी भीड़
मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत की हार्दिक बधाई: पीएम मोदी
अक्टूबर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में 21 प्रतिशत का आया उछाल
मेगा नीलामी के लिए रजिस्टर खिलाड़ियों की सूची में राहुल, पंत, अय्यर, अश्विन, चहल, शमी, ठाकुर सबसे ऊंचे बेस प्राइस पर