Top News
Next Story
NewsPoint

Rajasthan: मध्य प्रदेश और उड़ीसा की तरह भजनलाल सरकार भी करने जा रही है ऐसा, दे दिए गए हैं निर्देश

Send Push

इंटरेनट डेस्क। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही राजस्थान में भी मध्य प्रदेश और उड़ीसा की तरह प्रदेश में भी गौ अभ्यारण्य की स्थापना हो सकेगी। पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

image

जोराराम कुमावत ने इस दौरान गोशालाओं के जमीन की आवंटन नीति की समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका सरलीकरण होना चाहिए। जिला गोपालन समिति की बैठक समय पर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कुमावत ने कहा कि गोशालाओं को समय पर अनुदान मिलना चाहिए और इसके लिए गोशाला समितियों की बैठक समय पर होना आवश्यक है।

image

पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने इस दौरान मध्य प्रदेश और उड़ीसा की तरह प्रदेश में भी गौ अभ्यारण्य की स्थापना पर बल दिया, जिससे गायों को आश्रय की सुविधा मिल सके। उन्होंने गाय के गोबर और गौमूत्र के प्रसंस्करण और उससे बनने वाले उत्पादों के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए, जिससे किसान और पशुपालक आर्थिक रूप से और मजबूत बन सकें। उन्होंने गोशालाओं में एआई के उपयोग पर भी बल दिया। कुमावत ने एनएलएम की तरह गायों के लिए भी परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

किसानों और पशुपालकों के हित में योजनाएं बनाने के निर्देश
आगामी बजट घोषणा पर चर्चा करते हुए भजनलाल सरकार के मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी योजना बनाएं जो अधिक से अधिक किसानों और पशुपालकों के हित में हों और जिनका क्रियान्वयन धरातल पर सुगमता से हो सके।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now