इंटरनेट डेस्क। डीजल उपभोक्ताओं को आज भी राहत नहीं मिली है। लोगों को लम्बे से पेट्रोल और डीजल डीजल कीमतों में कमी होने का इंतजार है। 20 नवंबर 2024 को भी लोगों का ये इंतजार बरकरार है। तेल कंपनियों ने आज भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार और चढ़ाव का दौरान जारी रहने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।
PC:linkedin
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी भी 94.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। मायानगर मुंबई में पेेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए और डीजल प्रति लीटर है।
PC:news18
लम्बे समय से नहीं हुआ है कीमतों में बदलाव
गौरतलब है कि तेल कंपनियों की ओर से मार्च में दोनों ही ईंधनों को सस्ता किया गया था। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित की गई थी। इसके बाद से उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है।
रोजाना जारी किए जाते हैं भाव
देश में प्रति दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दोनों ही ईंधनों के भाव जारी किए जाते हैं। आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Jaipur अपरा कुच्छल ग्वाटेमाला में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
Sikar में छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया
Rajasthan: मध्य प्रदेश और उड़ीसा की तरह भजनलाल सरकार भी करने जा रही है ऐसा, दे दिए गए हैं निर्देश
इस बॉलीवुड एक्टर को चप्पल और बेल्ट से पीटते थे उसते पिता, आज भी याद कर रोता है फूट-फूटकर
झारखंड विधानसभा चुनाव, आखिरी चरण की 38 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू