जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब किसानों को बड़ी सौगातें देगी। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में किया है। सीएम भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के किसानों को कई बड़ी सौगातें देंगे।
सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर किसानों को बड़ी सौगातें देने की प्रभावी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 5 हजार 500 फार्मपौण्ड के लिए किसानों के खातों में सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी है। इसी प्रकार 2 हजार किलोमीटर पाइपलाइन, 5 हजार किसानों को तारबंदी के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
किसानों को गौवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार नहरी क्षेत्र में 500 डिग्गियों, एक हजार किसानों को कृषि उपकरण सहायता और 2 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों के लिए अनुदान सहायता प्रदान करेगी। गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अंतर्गत 3 हजार किसानों को गौवंश से जैविक खाद उत्पादन के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
नमो ड्रोन दीदी योजना में 50 क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि नमो ड्रोन दीदी योजना में 50 क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे। वहीं कुसुम योजना के माध्यम से सोलर पम्प की स्थापना के लिए 15 हजार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। सरकार द्वारा 15 हजार किसानों को ड्रिप इरिगेशन के लिए वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ ही 1 हजार लाभार्थियों को कृषि एवं अकृषि ऋण ब्याज अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण के साथ-साथ एक हजार नए डेयरी बूथों का आवंटन, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स की स्थापना और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों का उद्घाटन भी किया जाएगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
महाराष्ट्र में वोट जिहाद के खिलाफ फडणवीस ने मांगा संघ का साथ, नड्डा तो बोले थे BJP अब RSS की मोहताज नहीं
Pan Card- क्या आपके पैन कार्ड में नाम गलत हो गया है, तो घर बैठ इस आसान प्रोसेस करें सही
Jaipur लाभ पंचमी आज, शुरू होगी शादी की खरीदारी
Karan Dewan Birth Anniversary: राजेन्द्र कुमार नही करन दीवान थे इंडस्ट्री के पहले जुबली स्टार, जाने जर्नलिस्ट से कैसे बने एक्टर
अगर ड्राई स्किन के लिये सर्दियों में देख रहे खास तेल तो खरीदें बादाम का तेल,कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा