Top News
Next Story
NewsPoint

Modi government ने उपचुनाव से पहले राजस्थान को दी बड़ी सौगात, दे दी है इसकी मंजूरी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में बड़ा निर्णय लिया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान-पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में सडक़ नेटवर्क को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इस दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 4,406 करोड़ रुपए के निवेश से 2,280 किलोमीटर सडक़ नेटवर्क के निर्माण को मंजूरी देने का बड़ा निर्णय लिया है। इस कनेक्टिविटी का स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। आपको बात दें कि राजस्थान में जल्द ही सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।

PC: tv9hindi

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now