इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। आज मतदाता कुल 69 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर देंगे। आज प्रदेश की दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। इन सात में से पांच सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चौरासी, सलूंबर, झुंझुनू और देवली उनियारा सीट त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखाई दे रहा है। वहीं दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर होगी। झुंझुनूं पर राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस), राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय), चौरासी सीट पर कारीलाल ननोमा (बीजेपी), महेश रोत (कांग्रेस), अनिल कटारा (बाप), सलूंबर सीट पर पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस), जीतेश कटारा (बाप), खींवसर सीट पर रेवंत राम (बीजेपी), रतन चौधरी (कांग्रेस), कनिका बेनीवाल (आरएलपी) और देवली उनियारा सीट पर राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी), केसी मीणा (कांग्रेस) और नरेश मीणा (निर्दलीय) अपनी चुनौती पेश करेंगे।
इन दो सीटों पर के लिए कांगेस और भाजपा के बीच है सीधी टक्कर
वहीं दौसा विधानसभा सीट के लिए भाजपा के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा के बीच सीधा मुकाबला होगा। इसी प्रकार से रामगढ़ सीट पर भी होगा। इस सीट के लिए भाजपा के सुखवंत सिंह की टक्कर कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान से होगी। सातों सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम भी आएंगे। राज्यों के विधानसभा उपचुनाव परिणाम भी इसी दिन आएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं।
PC:livevns.news
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
दिल्ली प्रदूषण : सभी प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला
दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार खींची को 'आप' ने दी बधाई
कौन हैं नरेश मीणा, जिनके थप्पड़ कांड से राजस्थान में मचा है बवाल
Jio का धमाका! मात्र ₹10 और पाएं अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और...
क्या आप भी गैस से परेशान है? तो खुद से बनाइए ये चूर्ण, आधा चम्मच लेते ही दूर जाएगी गैस की समस्या