इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शिकस्त दी है। राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को लेकर कई लोगों द्वारा भविष्यवाणी की गई थी। आपको जानकार हैरानी होगी कि एक जानवर ने राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की थी। इस जानवर की भविष्यवाणी सही साबित हुई है।
आपको बता दें कि ये थाईलैंड का एक छोटा दरियाई घोड़ा है, जिसका नाम मू डेंगू है। इस जानकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी। उसने 4 नवंबर को ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी। मू डेंगू के सामने दो तरबूज रखे गए थे, जिसपर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के नाम लिखे थे। ये जानवर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड टं्रप के नाम लिखे तरबूज के पास पहुंचा और उसे खा लिया।
गलत साबित हुई नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर प्रोफेसर एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी
वहीं नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर प्रोफेसर एलन लिक्टमैन की भविष्यवाणी इस बार गलत साबित हुई। प्रोफेसर एलन लिक्टमैन ने कमला हैरिस की जीत की भविष्यवाणी की थी। प्रोफेसर एलन लिक्टमैन ने इस परिणाम पर हैरानी जताई है। वह वर्ष 1984 से अमेरिकी चुनाव की भविष्यवाणी कर रहे हैं। दस में से नौ अमेरिकी चुनाव की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। उन्होंने ही साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी। अब डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह दूसरी बार इस पद पर काबिज होंगे।
PC:history.
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पीएम मोदी ने अमित शाह को गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से हिंदुओं को नहीं पड़ता फर्क
Tonk उपचुनाव को लेकर 11 से 13 नवंबर तक मौन अवधि घोषित
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की सबसे पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ की नियुक्ति
Gold-Silver Rate Today: रातों-रात सस्ता हुआ सोना-चांदी, धड़ाम से गिर दाम, जानिए क्या हैं आज आपके शहर में भाव