इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव परिणामों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक मैटराइज सर्वे के अनुसार, प्रदेश में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन महायुति की सरकार बनने जा रही है। इस सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है, प्रदेश के लोगों की मुख्यमंत्री फेस के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा कौनसा नेता है।
मैटराइज सर्वे के अनुसार, इस मामले में पहले स्थान पर महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं। प्रदेश के के लोगों से जब ये पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पसंद कौन है तो 40 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे के पक्ष में सहमति जताई है। सीएम फेस के रूप में लोगों की दूसरी पसंद उद्धव ठाकरे हैं, जिन्हें 21 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है। भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को 19 प्रतिशत लोगों ने सीएम फेस के लिए पसंद किया है।
65 प्रतिशत से अधिक लोग मौजूदा सीएम शिंदे के कामकाज से हैं संतुष्ट
मैटराइज सर्वे में 65 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मौजूदा सीएम शिंदे के कामकाज से संतुष्टि जताई है। इसमें 42 प्रतिशत लोगों ने उनके काम को बहुत अच्छा और 27 प्रतिशत ने औसत करार दिया है। आपको बता दें कि सर्वे 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है। इसमें प्रदेश के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है। अब आगामी समय ही बनाएगा कि महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री कौन होगा।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अंकुरित लहसुन: हाई ब्लड प्रेशर का प्राकृतिक इलाज, ऐसे करें सेवन
इंग्लैंड के रीस टॉपली पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा
कनाडा का वीजा मिलने में होगी देरी, क्या भारतीयों पर पड़ेगा असर?
Chanakya Niti : अपनी शादी बचानी है तो कभी न करें ये 3 गलतियां, पत्नी कभी न बताएं पति को ये 3 बातें
महाराष्ट्र: खड़गे नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया…सीएम योगी का जवाब