Top News
Next Story
NewsPoint

रील बनाकर आप जीत सकते हैं 1.5 लाख तक का इनाम, NCRTC ने कर दिया है इस प्रतियोगिता को शुरू करने का ऐलान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अगर आपको रील्स बनाने का शौक है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपके पास अच्छा वीडियो शूट कर 1.5 लाख तक का इनाम जीतने का मौका है। खबरों के अनुसार, नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) की ओर से अब नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता प्रारम्भ करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत आप एक अच्छी रील बनाकर 1.5 लाख तक का इनाम जीत सकते हैं।

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की इस प्रतियोगिता के तहत फिल्म और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने का अवसर मिलेगा। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की इस प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकता है। आप कॉलेज स्टूडेंट्स हों या फिल्म मेकर हों या कंटेंट क्रिएटर। इस प्रतियोगिता में आपको एक शॉर्ट फिल्म या रील बनानी होगी। इसके तहत प्रतियोगिता मेें हिस्सा लेने वाले व्यक्ति को नई और आधुनिक नमो भारत ट्रेन और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन को शूट करना होगा। इसके लिए कोई फिक्स स्टाइल और स्टोरी आपको नहीं मिलेगी। वीडियो में अपनी यूनिक क्रिएटिविटी आपको दिखाने का मौका मिलेगा।

इस बात के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क
विशेष बात ये है कि आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेनों में को शूट करने और इसकी रील बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होगा। आपके पास ऑप्शनल सबटाइटल के साथ हिंदी और अंग्रेजी में अपनी फिल्म या रील को शेयर करने का मौका होगा। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले को 1,50,000 रुपए, दूसरा स्थान के लिए 1,00,000 रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपए का इनाम मिलेगा।

PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now