इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने इस चुनाव में कमला हैरिस को शिकस्त दी है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने पर डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अब पीएम मोदी को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात
खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि पूरी दुनिया मोदी से प्यार करती है और उन्होंने भारत को एक शानदार देश और प्रधानमंत्री को एक शानदार व्यक्ति बताया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में फिर से जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान ये भी कहा कि वह मोदी और भारत को अपना सच्चा मित्र मानते हैं। उन्होंने कहा कि जीत के बाद उन्होंने जिन पहले विश्व नेताओं से बात की उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं।
दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली है जीत
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत को भारत के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
More Samsung Galaxy S25 Lineup Colors Tipped, Could Be Online-Exclusive
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती, क्या मस्क बनेंगे ट्रंप सरकार में मंत्री?
WI vs ENG: बीच मुकाबले में अल्जारी जोसेफ लड़ गए शाई होप से, मैदान छोड़कर चले गए तेज गेंदबाज बाहर, इस हाईवोल्टेज ड्रामा की आप भी देखें वीडियो
IOCL Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के डायरेक्ट होगा सेलेक्शन
इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में पीछे छूटा Jaipur International Airport, यात्रा के लिए कनेक्टिंग उड़ान का किराया पहुंच 50 हजार के पार