इंटरनेट डेस्क। में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किसी भी पाटी्र्र से गठबंधन नहीं किया है। पार्टी की ओर से सभी सात सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाली भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने सलूंबर और चौरासी सीट पर प्रत्याशी खड़े कर कांग्रेस की परेशानी बढ़ाने का काम किया है। वहीं हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने भी खींवसर सीट से अकेले उपचुनाव लडऩे का निर्णय कर अपना उम्मीदवार उतारा है। इसी बीच बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने सलूम्बर और चौरासी में कांग्रेस की जमानत जब्त होने की बड़ी बात बोल दी है।
सलूम्बर और चौरासी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ नहीं है
खबरों के अनुसार, बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने बोल दिया कि सलूम्बर और चौरासी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ नहीं है। बीएपी सीधे भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला लड़ रही है। बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि कांग्रेस का इन दोनों सीटों पर हाल खराब है।
चौरासी विधानसभा सीट पर रहेगी लीड बरकरार
बांसवाड़ा सांसद ने इस दौरान चौरासी विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए बोल दिया कि गत चुनाव में इस सीट पर 69 हजार 900 मतों से जीत दर्ज की। इस बार भी उपचुनाव में ये लीड बरकरार रहेगी। वहीं सलूंबर सीट पर भी बीएपी अपनी जीत दर्ज करेगी। इस दौरान राजकुमार रोत ने कांग्रेस के साथ ही भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। आपको बात दें कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। इस दिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने के बाद 23 नवंबर को परिणाम आएगा। इसी दिन झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आएंगे।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
महाराष्ट्र में वोट जिहाद के खिलाफ फडणवीस ने मांगा संघ का साथ, नड्डा तो बोले थे BJP अब RSS की मोहताज नहीं
Pan Card- क्या आपके पैन कार्ड में नाम गलत हो गया है, तो घर बैठ इस आसान प्रोसेस करें सही
Jaipur लाभ पंचमी आज, शुरू होगी शादी की खरीदारी
Karan Dewan Birth Anniversary: राजेन्द्र कुमार नही करन दीवान थे इंडस्ट्री के पहले जुबली स्टार, जाने जर्नलिस्ट से कैसे बने एक्टर
अगर ड्राई स्किन के लिये सर्दियों में देख रहे खास तेल तो खरीदें बादाम का तेल,कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा