Top News
Next Story
NewsPoint

इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने अब स्वीकार कर ली है ये बात, सार्वजनिक रूप से पहली बार किया ऐसा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। इजरायल का कई देशों के साथ विवाद चल रहा है। लेबनान से भी इसका विवाद है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नेतन्याहू ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों की मंजूरी दी थी। खबरों के अनुसार, इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है कि ये कार्रवाई सुरक्षा उद्देश्यों के तहत की गई थी।

नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की है कि उन्होंने लेबनान में पेजर अभियान को हरी झंडी दी थी।

आपको बता दें कि लेबनान में हुए पेजर धमाकों में करीब 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इन धमाकों में तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। यह पेजर हमले इजरायल की ओर से लेबनान में जारी सैन्य कार्रवाई से पहले हुए थे। ईरान और हिजबुल्ला द्वारा लेबनान पर पेजर हमलों का आरोप लगाया था। अब इस बात का खुलासा भी हो गया है।

PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now