जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 क्षेत्रों में से 5 रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान (होम वोटिंग) की प्रक्रिया के पहले चरण में कुल 2,882 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। झुंझुनू और सलूम्बर में आज भी होम वोटिंग की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 3,193 मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रारूप 12डी में आवेदन करने पर यह सुविधा दी गई हैं। इनमें से अब तक 2,983 मतदाताओं को मतपत्र जारी किए गए हैं, जिनमे से 2,097 बुजुर्गों और 785 दिव्यांग जन ने इस सुविधा का उपयोग कर मतदान कर लिया है।
कल से शुरू होगा दूसरा चरण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कुल 67 मतदाता अपने घर अनुपस्थित मिले, जिनके लिए दूसरे चरण में 9 एवं 10 नवम्बर को होम वोटिंग करवाई जाएगी। वहीं 34 अन्य मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए आवेदन के बाद से मृत्यु हो गई है।
देवली-उनियारा में हुआ सर्वाधिक मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बताया कि होम वोटिंग के लिए अब तक सर्वाधिक मतदान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां कुल 564 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इसी प्रकार, सलूम्बर में 525, झुंझुनू में 501, खींवसर में 399, दौसा में 370, चौरासी में 308 और रामगढ़ में 215 मतदाताओं ने घर से मतपत्र के जरिए अपने वोट डाले हैं।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
UP: तांत्रिक ने जिन्न का साया उतारने के बहाने महिला के साथ घर में किया ये गंदा काम, आखों की रोशनी जाने का डर दिखा...लूटी...
Rajasthan: प्रताप सिंह खाचरियावास ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मौजूदा भाजपा आला कमान...
Bharatpur जिला अस्पताल में अतिरिक्त पद हुए सृजित
Sriganganagar समारोह में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया
Brain Teaser Images: 'भीड़' के बीच कहां लिखा है 'भीम', खुद को बाजीगर समझने वाले भी 5 सेकंड में नहीं ढूंढ पाएंगे सही जवाब