खेल डेस्क। कीसी कार्टी (नाबद 128) और ब्रेंडन किंग (102) की शतकीय पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 263 रन बनाए। उसकी ओर से फिलिप साल्ट ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए।
जवाब में वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। मैच के दौरान वेस्टइंडीज का एक गेंदबाज कप्तान से गुस्सा होने के बाद फील्ड छोडक़र बाहर चला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ जब चौथे ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे तक ऐसा नजरा दर्शकों को देखने को मिला है। उसकी उन्होंने उम्मीद ही नहीं की होगी।
अपने कप्तान से इस कारण नाराज थे अल्जारी जोसेफ
अपने कोटे के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद के बाद अल्जारी जोसेफ कप्तान शाई होप के जरिए लगाई फील्डिंग से खुश नहीं दिखाई दिए। अल्जारी पूरे ओवर के दौरान कप्तान से नाखुश ही नजर आए।
ओवर समाप्त करने के बाद मैदान से बाहर चले गए अल्जारी जोसेफ
इसके बाद ओवर समाप्त होने के बाद तेज गेंदबाज जोसेफ कप्तान शाई होप से गुस्सा होकर मैदान ही बाहर चले गए। ये देखकर मैदान में मौजूद कर कोई हैरान रह गया। हालांकि फिर कुछ ही देर बाद अल्जारी मैदान पर लौट गए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Alzarri Joseph ka gussa 😁 pic.twitter.com/a8CRpTg8OZ
— WaheedKhankisaafseedhibaat (@WaheedKhancc) November 6, 2024
You may also like
18 की उम्र में कमाल! कौन हैं बांग्लादेश को तहस-नहस करने वाले Allah Ghazanfar
Panchak November 2024: नवंबर के महीने में कब से लगेगा पंचक, जानिए इस दौरान किन बातों को रखें ध्यान
मिड-साइज SUV: स्टाइल, स्पेस और पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
Supreme Court's Important Decision In Job Appointment : सरकारी नौकरी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में नहीं किया जा सकता बदलाव, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
केसी कार्टी ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती