इंटरनेट डेस्क। के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुए नरेश मीणा के थप्पडक़ांड पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर इस संबंध में कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। कानून-व्यवस्था ठप हो चुकी है।
तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत ने इस दौरान बोल दिया कि जब सरकार का इकबाल खत्म होता है तो लोगों में वह डर खत्म हो जाता है, तभी लोग कानून को हाथ में लेते हैं।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देवली-उनियारा कि घटनाक्रम को लेकर बोल दिया कि ये कोई मामूली घटना नहीं थी। आपका बता दें कि बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था।
PC:deccanherald
You may also like
Ranji Trophy 2024-25: राउंड 5 दूसरे दिन के खेल के बाद देखें सभी टीमों के स्कोरकार्ड
बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने संविधान से 'सेक्युलर' शब्द हटाने का दिया सुझाव, क्या बताई वजह?
महाविद्यालयों को हाईटेक बनाने की दिशा में होंगे हरसंभव प्रयास: आशा नौटियाल
कांग्रेस के पास विकास का विजन नहीं,हताशा में लगा रहे आरोप
पिछले दस वर्षों में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार और परिवर्तन देखा गयाः वीके पॉल