Top News
Next Story
NewsPoint

IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को रियाद में होगी नीलामी! इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Send Push

खेल डेस्क। आईपीएल 2025 के लिए अब टीमों की नजर खिलाडिय़ों की नीलामी पर टिक गई हैं। आईपीएल 2025 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी एक बार फिर से विदेश में होगी। खबरों के अनुसार, नीलामी इस बार सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, रियाद में नीलामी नवंबर में होगी। यहां पर होने वाली नीमाली में दस टीमों में 200 से अधिक खिलाडिय़ों के लिए जगह खाली है। इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन की नीलामी 24 और 25 नवंबर को रियाद में होने की संभावना है। आईपीएल 2025 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होने की संभावना है।

पंजाब किंग्स ने रिटेन किए हैं केवल 2 खिलाड़ी
खबरों के अनुसार, आईपीएल ऑक्शन 2025 का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोट्र्स नेटर्व किया जाएगा। आपको बता दें कि आईपीएल के आगामी संस्करण में दस फे्रंचाइजी की ओर से कुल 46 खिलाड़ी रिटेन किए है। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक 6-6 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। वहीं पंजाब किंग्स ने केवल 2 खिलाड़ी ही रीटेन किए हैं।

अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम में
टीमों की ओर से 46 खिलाडिय़ों को रिटेन करने के लिए 558.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हैं। अब दस टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपए बाकी हैं। टीमें इतनी राशि की बोली लगा सकती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। अब इन टीमों में कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं। टीमों के पास इतने खिलाडिय़ों पर ही बोली लगाने का मौका होगा।
PC:jagranjosh
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now