जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टी के नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिना नाम लिए भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधा है।
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि दौसा की आड़ में परिवार की प्रगति ढूंढने वालों को इस बार जनता करारा जवाब देगी।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक की उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि मंत्री होकर जनता को कुछ देने की जगह हाथ फैला रहे हैं। दौसा की गलियों में ;भिक्षां देहि कह रहे हैं, उन्हें जनता ;आराम देहिका आशीर्वाद देगी।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ पोस्टर वार वाराणसी पहुंचा,लक्ष्य 2027 विस चुनाव
KL Rahul और अथिया शेट्टी के घर गूंजेगी किलकारियां, क्यूट कपल ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान
रिवरफ्रंट पार्क में गोमती पुस्तक महोत्सव का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलताः कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल
कांग्रेस और हेमंत सोरेन ने रांची को 'करांची' बनाया, जनता को बेवकूफ बना रहे हैं नकली गांधीः मोहन यादव