World
Next Story
NewsPoint

Donald Trump की जीत के बाद चर्चा में आई भारतीय मूल की ये महिला, अब दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने के बाद भारतीय मूल की एक महिला चर्चा में आई हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस का सपना तोडक़र अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीता है। कमला हैरिस का अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का सपना चकनाचूर होने के बाद एक भारतीय मूल की महिला चर्चा में आ गई है। उनका नाम उषा वेंस है। वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस की पत्नी हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया था। जेडी वेंस अमेरिकी नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। चुनावों में मिली जीत के बाद जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस अमेरिका की सेकंड लेडी बनने वाली हैं। उषा वेंस का भारत से संबंध है। 38 साल की इस भारतीय मूल की महिला के नाम नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है कि वे अमेरिका की सेकंड लेडी बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बनने वाली हैं। आपको बात दें कि उषा वेंस के माता-पिता का पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में वडलुरु है। वह सैन डिएगो उपनगर में पली-बढ़ी हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने उषा वेंस के बारे में कही ये बात
राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के सामने जेडी वेंस के साथ खड़ी उनकी पत्नी उषा की भी जमकर तारीफ की। खबरों के अनुसाुर, डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान बोल दिया कि अगर मैं थोड़ा बहुत अहंकारी या थोड़ा बहुत घमंडी हो जाता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि उषा मुझसे कहीं ज्यादा निपुण है।

PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now