Top News
Next Story
NewsPoint

ट्रेवल के समय भूलकर भी न लें जायें जरूरत से ज्यादा लगेज वरना बिगड़ जायेगा पूरा ट्रिप,ऐसे मैनेज करें अपना सामान

Send Push

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे घूमना-फिरना या वेकेशन पर जाना पसंद नहीं। वेकेशन रोज की भागदौड़ भरी लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर अपना मूड रिफ्रेश करने एक बढ़िया तरीका है। हालांकि, घूमना-फिरना सिर्फ सुखद होना ही काफी नहीं, इसका सुकून से भरा होना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा सामान हो, तो आपके अच्छे-खासे वेकेशन की बैंड बज सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप कम लगेज के साथ अपना वेकेशन आराम से बिताएं।आमतौर पर जहां घूमना मजेदार होता है, तो वहीं ट्रैवल के लिए पैकिंग करना बेहद मुश्किल काम लगता है। पैकिंग करना भी एक कला है, जिसमें कि सभी माहिर नहीं होते। कम जगह में ज्यादा सामान ऑर्गेनाइज कर पैकिंग करने का तरीका सभी को नहीं आता है, लेकिन यही ट्रैवल करना का सबसे अच्छा तरीका होता है। एक छोटे से बैग में पैकिंग करने से उसे हर जगह कैरी करना आसान होता है और ट्रॉली गुम होने की संभावना भी कम होती है। कुल मिलाकर ये ट्रेवलिंग को आसान बनाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे एक छोटे से बैग में एडजस्ट करें 

इन तरीकों से छोटे बैग के साथ करें ट्रैवल
अगर बिजनेस ट्रिप है, तो शर्ट आयरन कर के अच्छे से रखें, बाकी कैजुअल कपड़े रोल कर के रखें। अंडरगार्मेंट्स और टाई भी रोल कर के बैग के किनारों में डाल दें। शूज में ही मोजे डाल दें और पैक करें। सूट ले जाना हो तो सबसे ऊपर यही रखें।

एक छोटा कॉम्पैक्ट टॉयलेट्री बैग बनाएं जिसमें ब्रश, मंजन, पेपर सोप, कंघा जैसी बेसिक हाइजीन की चीजें और दवा रखें।

अगर कैजुअल ट्रिप है, तो टॉप वियर एकसाथ रोल करें और सभी बॉटम एकसाथ रखें। अंडरगारमेंट्स, दवा और जूलरी आदि का अलग छोटा बैग बना के एक किनारे रख दें। एक एक्स्ट्रा जोड़ी जूते या चप्पल रखें।

क्लॉथिंग वैक्यूम सील से कपड़ों को कंप्रेस कर के पैक कर सकते हैं। ये बहुत ही कम जगह लेते हैं।

अगर संभव हो तो डेस्टिनेशन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर के सामान मंगा लें।
डॉक्यूमेंट्स हमेशा एक पतली फाइल,फोल्डर या वॉलेट में सबसे ऊपर ही रखें।
जरूरी नहीं है कि हर टॉप के साथ एक अलग बॉटम रखा ही जाए। जींस या कुछ ट्राउजर ऐसे होते हैं जो एक से अधिक दिन भी बिना धुले पहने जा सकते हैं। इसलिए बॉटम की संख्या कम रखें।

ध्यान रहे कि टॉयलेट्री सभी मिनी पैक वाली हों।
वॉच, चार्जर और लैपटॉप जैसी चीजें अलग सेक्शन में रखें जहां वे सुरक्षित हों।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now