Top News
Next Story
NewsPoint

Tilak Varma ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बैक टू बैक सेंचुरी जड़कर मचाई खलबली, बना डाला महारिकॉर्ड

Send Push

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के 22 साल के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने का काम किया। उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बैक टू बैक सेंचुरी लगाकर खलबली मचाई है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20सीरीज के तीसरे मैच में तिलक वर्मा ने शतक जड़ा था और इसके बाद सीरीज के चौथे और आखिरी टी 20 मैच में भी उनके बल्ले से सेंचुरी आई है।


 

image

मुकाबले में नंबर तीन पर उतरे तिलक वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 250 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 120 रन की नाबाद पारी खेली।तिलक वर्मा ने मात्र 41 गेंदों में यह शतक पूरा किया। तिलक ने इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके लगाए।


 

image

इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बना दिए। तिलक वर्मा ने बैक टू बैक सेंचुरी लगाते हुए स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। तिलक वर्मा लगातार दो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।


 

image

वहीं ऐसा करने वाले संजू सैमसन के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय भी बने ।तिलक वर्मा से पहले जिन बल्लेबाजों ने यह कमाल किया।उनके नाम गुस्ताव, मैकेन, राइली रूसो, फिल साल्ट, संजू सैमसन हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी 20 मैच की बात करें तो तिलक वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी शतक लगाते हुए 109 रन की पारी खेली। साथ ही भारत को 135 रनों से बड़ी जीत दिलाने में योगदान दिया। 

image

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now