गॉसिप न्यूज़ डेस्क - 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता आमिर खान को लेकर खबरों का बाजार हर दिन काफी गर्म रहता है। जिसकी वजह उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ है। इसी बीच आमिर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर उनके फैंस हैरान हैं। आमिर ने बताया है कि वो बेटी इरा खान के साथ एक खास तरह की थेरेपी ले रहे हैं, जिससे आमिर का बाप-बेटी का रिश्ता और मजबूत होता है। इसके अलावा सुपरस्टार ने लोगों को थेरेपी को लेकर सलाह भी दी है। आइए जानते हैं आमिर खान ने क्या कहा है।
थेरेपी ले रहे हैं आमिर खान
आज के दौर में देखा जाता है कि लोग मन की शांति और कई अन्य कारणों से स्पेशल थेरेपी सेशन का सहारा लेते हैं। अब सुपरस्टार आमिर खान ने भी इस बात का जिक्र किया है कि वो अपनी बेटी के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए भी थेरेपी ले रहे हैं। हाल ही में आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पॉडकास्ट में मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है और कहा-
मैं अपनी बेटी इरा के साथ जॉइंट थेरेपी ले रहा हूं। मैं हमारे रिश्ते में सभी आपसी मुद्दों को सुलझाने का काम कर रहा हूं। पहले मैं इसे लेकर थोड़ा असहज था, लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि यह कितना जरूरी है। मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि थेरेपिस्ट से मिलने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। मेरे लिए ये अभी से नहीं है, हम दोनों पिछले कई सालों से थेरेपिस्ट के पास जा रहे हैं। ये काफी शक्तिशाली और कारगर साबित हो रहा है. इसके अलावा आमिर की बेटी आइरा खान ने भी बताया है कि माता-पिता के साथ रिश्ते में संतुलन बनाए रखने में ये काफी कारगर साबित होता है। इस तरह आमिर खान और आइरा खान ने बेटी थेरेपिस्ट पर अपनी राय दी है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान
लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान करीब 2 साल से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन आने वाले समय में आमिर कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए वापसी करते नजर आएंगे। आमिर की आने वाली फिल्मों पर नजर डालें तो उनमें गजनी 2, सितारे जमीन पर, कुली और लाहौर 1947 शामिल हैं।
You may also like
Bihar Double Murder: बिहार के नालंदा में घर में पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया
फिलीपींस में आए मैन-यी तूफान से आठ की मौत
दिल्ली ट्रेड फेयर : 'पीएमईजीपी' की सहायता से गुड़ का सफल कारोबार कर रहा वाराणसी का उद्यमी
BGT 2024-25: बीजीटी से पहले मिचेल स्टार्क की खास गेंद से प्रैक्टिस करते हुए फोटो हुई वायरल
डीएम का सख्त एक्शन, शहर में 47 वार्डो में कूड़ा उठान हेतु निविदा आमंत्रित