बाइक न्यूज़ डेस्क,रॉयल एनफील्ड ने बियर 650 स्क्रैम्बलर को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड है। इसे इटली के मिलान में हो रहे EICMA 2024 में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Bear 650 कितनी दमदार है और इसकी कितनी कीमत रखी गई है।
कीमत
रॉयल एनफील्ड बियर 650 स्क्रैम्बलर को 3,39,000 रुपये की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है। इन कलर ऑप्शन के आधार पर बाइक की कीमत भी रखी गई है।
डिजाइन
बियर 650 को रेट्रो लुक दिया गया है, जिसे आप रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में भी देख चुके हैं। कंपनी ने इसे अलग दिखाने के लिए थोड़ा बदलाव किया है। जिसमें कलर और ग्राफिक्स शामिल है।
इंजन
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648cc एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। यह इंजन 7150rpm पर 47.4 PS की पावर और 5150rpm पर 56.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
अंडरपिनिंग्स
बियर 650 को ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है, जिसे 43mm इनवर्टेड फोर्क और ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर के साथ लाया गया है। इसमें इनवर्टेड फोर्क 130mm व्हील ट्रैवल और ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर 115mm व्हील ट्रैवल दिया गया है। बियर 650 में 184mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।इसमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 320mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क दिया गया है, जो डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड के साथ आते हैं। इसके रियर में स्विचेबल ABS भी दिया गया है, जो बाइक के ऑफ-रोड क्रेडेंशियल को बेहतर करता है।
फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 4-इंच का TFT कंसोल दिया गया है। कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और GoogleMaps के जरिए पूरी तरह से नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
You may also like
वजन घटाने और स्वास्थ्य के लिए ब्राउन राइस है फायदेमंद, कई बीमारियां रहेंगी दूर
Mahindra Launches the KUV100 NXT: A Compact Powerhouse Ready to Rule the Roads!
फैटी लिवर से बचाव के लिए डाइट में शामिल करे ये फल, दिखेगा फर्क
Jhunjhunu बिसाऊ में दुकानदार नहीं ले रहे 10 रुपए के सिक्के, ग्राहक परेशान
EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 ने दी दस्तक दमदार इंजन के साथ मिलेगा स्पोर्टी लुक