Top News
Next Story
NewsPoint

Allahabad केपीयूसी और हॉलैंड हाल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो हॉस्टलों के अंतवासियों के बीच  जमकर सिर फुटव्वल हुआ. परिसर एवं इविवि गेट के सामने जमकर हंगामा चला. दर्शनशास्त्रत्त् विभाग में फ्रेशर पार्टी के आयोजन को लेकर केपीयूसी और हॉलैंड हाल के छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ. हॉलैंड हाल के छात्रों के समर्थन में केपीयूसी के कुछ अंतवासी भी आ गए. जिसके बाद छात्रों में जमकर मारपीट हुई. एक गुट ने दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और रॉड से पीटा. केपीयूसी गेट के बाहर पथराव कर दिया. इससे अफरातफरी मच गई. पथराव में कुछ राहगीर भी चोटहिल हो गए. इसके अलावा कई अन्य छात्रों को भी चोट लगी है.

चीफ प्रॉक्टर ने हॉलैंड हाल और पीसीबी छात्रावास के चार अंतवासियों को निलंबित कर दिया है. चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने बताया कि सुबह दस बजे से विवाद शुरू हुआ. कभी छात्र केपीयूसी हॉस्टल के सामने अराजकता करते और गार्ड के जाने पर शांत हो जाते. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही. चीफ प्रॉक्टर ने बतया कि दिनभर परिसर में लाठी, डंडा लेकर अन्य छात्रों ने उपद्रव किया और शांतिप्रिय विद्यार्थियों का भयग्रस्त किया. चारों आरोपी छात्रों को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निलंबित कर कैंपस में इनके प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. रात को विश्वविद्यालय के गेट के बाहर एक बार फिर छात्रों के जुटने पर पीएसी तैनात कर दी गई.

आरोपी छात्रों पर की जा रही कार्रवाई पीआरओ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि केपीयूसी छात्रावास और हॉलैंड हाल छात्रावास के अन्तवासियों के बीच कल शाम विज्ञान संकाय में आयोजित दीपोत्सव के दौरान झड़प हुई . आज संस्कृत विभाग के पास एक छात्र को गंभीर चोट आई. घटना में पीसीबी हॉस्टल के अन्तवासी हरिशंकर यादव, तथा हॉलैंड हाल के अन्तवासी शिवम् यादव, विभोज यादव और आशुतोष मौर्या के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट अराजकता, उपद्रव तथा परिसर की शांति भंग करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और इन सभी के खिलाफ विश्वविद्यालय में अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now