उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! यूडीए के उप विधि परामर्शी चांद कुमार पालीवाल नगर निगम में विधि परामर्शी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वह सप्ताह के किसी एक दिन निगम को सेवाएं प्रदान करेगा। हालांकि, पालीवाल किस दिन उपस्थित होंगे। यह अभी तय नहीं है.
इस संबंध में कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी कर दिये हैं. साथ ही इसकी एक प्रति सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव को भी भेज दी है. वहीं अगर नियमों की बात करें तो कानून एवं कानूनी कार्य विभाग के पास इस तरह के आदेश जारी करने के आदेश हैं. बता दें कि 30 अगस्त 2024 को विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव अंकित रमन ने एक आदेश जारी कर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी दीपिका मेनारिया की नियुक्ति को आदेशाधीन (एपीओ) रखा था. उन्हें अगले आदेश तक जिला कलेक्टर कार्यालय, उदयपुर में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया।
You may also like
इजरायल को मिलेंगे 25 'एफ-15' फाइटर जेट, अमेरिका के साथ 5.2 अरब डॉलर की डील फाइनल
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
कनाडा की नई करतूत... जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बैन किया ऑस्ट्रेलियाई चैनल तो MEA ने उठाए सवाल
हॉकी: बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए जापान, चीन राजगीर पहुंचे
जेट एयरवेज का सफर समाप्त, 1.48 लाख रिटेल निवेशकों के पैसे अटके