Top News
Next Story
NewsPoint

हेड कोच Gautam Gambhir पर लटकी तलवार, ऑस्ट्रेलिया में करना होगा साबित, वरना बीसीसीआई उठाना पड़ेगा कदम

Send Push

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।दरअसल उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करके दिखा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।भारतीय टीम साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे बॉर्ड़र गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।


 

image

इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरा गंभीर के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। माना  जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भी भारत को हार मिलती है तो बीसीसीआई गौतम गंभीर पर एक्शन ले सकती है।


 

image

बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल में गौतम गंभीर की सफल कोचिंग को देखते हुए कोच नियुक्त किया था। लेकिन बोर्ड का यह फैसला अब तक सही साबित नहीं हुआ है।पहले भारत ने गौतम गंभीर की मार्गदर्शन में ही श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज हारी और फिर घर में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी।


 

image

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि बोर्ड अपना फैसला बदलकर गंभीर को हटा नहीं सकता है।लेकिन रेड और व्हाइट बॉल प्रारूप में  अलग-अलग कोच बना सकता है।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी  भारतीय टीम बुरी तरह हार जाती है तो गंभीर से टेस्ट टीम की कमान छीनकर  नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। ऐसे में गंभीर के पास वनडे और टी 20 की जिम्मेदारी रहेगी।गौतम गंभीर के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा चुनौतीपूर्ण होगा।

image

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now