उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. वरिष्ठ नेता जनता के बीच जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा. एक तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुसलमानों से बीजेपी से जुड़ने की अपील की तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग की तुलना समाजवादी पार्टी से कर दी. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है.
जानिए सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना भी अलीगढ़ में ही हुई थी. अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी, लेकिन समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके इरादे सफल हो गए, जो तब मुस्लिम लीग कर रही थी, समाजवादी पार्टी अब कर रही है। उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री ने मुसलमानों से क्या की अपील?
आपको बता दें कि एक दिन पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था कि मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी की तरफ एक कदम बढ़ाइए, कोई आपकी जिंदगी खराब नहीं कर सकता. उन्होंने मुसलमानों की तारीफ करते हुए कहा कि देश की आजादी में मुसलमानों ने अहम भूमिका निभाई.
You may also like
रामनगर में होगी 30 नवंबर से दाे दिवसीय मानसिक रोग विशेषज्ञों की सीएमई
नेत्र रोगियों के लिए “नेत्र कुम्भ” में निःशुल्क सुविधायें
कानपुर: महिलाओं से लूट करने गिरोह का खुलासा, तीन इनामी गिरफ्तार
अराजकतत्वों ने मंदिर में खण्डित की प्रभु श्री राम की मूर्ति
पांच बमनुमा डब्बा और सात खोखा बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस