गॉसिप न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के लिए एक्टर लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में विक्रांत ने हिंदुओं की आजादी को लेकर एक बयान दिया था। उनका यह बयान किसी को पसंद नहीं आया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। अब विक्रांत ने इस बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि उनके सिद्धांत नहीं बदलते। वह खुद को एक उदार व्यक्ति मानते हैं।
विक्रांत मैसी ने दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'मेरे सिद्धांत नहीं बदलते। मैं खुद को एक उदार व्यक्ति मानता हूं जो कट्टरता से दूर रहते हुए विविधता को अपनाना पसंद करता है।' जब उनसे धर्मनिरपेक्षता पर सवाल किया गया तो विक्रांत ने कहा, 'एक सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति वह होता है जो धर्म, पृष्ठभूमि या जाति की परवाह किए बिना सभी के साथ खड़ा होता है। एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करना और अपनी संस्कृति पर गर्व करना ही सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति होता है।' सोशल मीडिया पर बंटी हुई सोच के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा कि उनका मानना है कि इंसान को हर चीज को समझना चाहिए। उसे सिर्फ सही और गलत के आधार पर नहीं देखना चाहिए। इसके अलावा अपने निजी अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि कैसे विविधता में समानता है और उनके परिवार में उनके अपने मूल्य हैं।
“1947 में हमें So Called आजादी मिली थी”
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) November 10, 2024
हिंदू तो असल में अब आजाद हुआ है
---------------------------------------
विक्रांत मेसी तुम एक मूवी के चक्कर में कुछ भी बकोगे क्या? pic.twitter.com/m1sykIcfpR
साझा किया निजी अनुभव
विक्रांत मैसी ने कहा, 'मेरे माता-पिता ने अलग-अलग जाति के होने के बावजूद शादी की। मैंने भी ऐसा ही किया है। मेरे भाई ने अपना धर्म बदल लिया है। इससे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष क्या हो सकता है।' एक्टर ने आगे कहा, 'पहले मुझे लगता था कि हिंदू खतरे में हैं लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता। पहले मुझे लगता था कि मुसलमान खतरे में हैं लेकिन अब मुझे ऐसा भी नहीं लगता।'
क्या था विक्रांत मैसी का बयान
गौरतलब है कि विक्रांत मैसी हाल ही में सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे जहां उन्होंने बयान देते हुए हिंदुओं की आजादी की बात की थी। एक्टर ने कहा था कि सैकड़ों सालों के ऑपरेशन के बाद हमें तथाकथित आजादी मिली है। उनका मानना है कि हिंदुओं को अब ऐसी जगह मिल गई है, जहां वे अपने ही देश में अपनी पहचान मांग रहे हैं। लोगों को विक्रांत का यह बयान पसंद नहीं आया और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की बात करें तो गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और ऋद्धि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं।
You may also like
इतिहास के पन्नों में 13 नवंबरः पेरिस में सिलसिलेवार बम धमाके में मारे गए थे 130 लोग
एकीकृत एअर इंडिया और विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से तड़के पहुंची मुंबई
2024 Maruti Suzuki Dzire vs Honda Amaze vs Hyundai Aura: Battle of the Sub-Compact Sedans
अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ बने नोमान अली और मेली केर
हिन्दुओं पर बयानबाज़ी कर बुरे फंसे Vikrant Massey! लोगों ने लगाई लताड़ तो अब देते फिर रहे सफाई, जान क्या है पूरा मामला ?