Top News
Next Story
NewsPoint

Moradabad सूदखोर से परेशान युवक ने दी जान, पिता की भी मौत

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सूदखोर से परेशान होकर बहसूमा के अस्सा गांव निवासी युवक ने जान दे दी. जवान बेटे की मौत के सदमे में छह दिन के भीतर ही पिता की भी मौत हो गई. इस मामले में खुलासा हुआ कि दो साल पहले बेटे के उपचार के लिए युवक ने सूदखोर से 35 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसे सूदखोर ने दो लाख बना दिए. इसी बात से परेशान होकर युवक ने जान दी थी.

बहसूमा थाना क्षेत्र के अस्सा गांव निवासी चांदतारी ने बताया कि उसके पति मोनू ने दो साल पहले गांव निवासी रविंद्र से 35 हजार रुपये की रकम ब्याज पर ली थी. बताया कि 12 वर्षीय बेटा लक्की बीमार हो गया था, जिसका उपचार कराने के लिए यह रकम ली थी. इसके बाद लगातार ब्याज का भुगतान रविंद्र को किया गया, लेकिन अब रविंद्र ने ब्याज पर ब्याज लगाकर दो लाख रुपये की रकम का भुगतान करने को कहा. 10  को रविंद्र ने घर पर पहुंचकर मकान पर कब्जे की धमकी दी थी. इसी बात से परेशान होकर मोनू ने फांसी लगा ली. मोनू की मौत के छह दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को उसके पिता कटार सिंह की भी सदमे के चलते मौत हो गई.

दोस्त से बदला लेने तमंचा लेकर पहुंचा

लालकुर्ती क्षेत्र में एक किशोर दोस्त से बदला लेने के लिए तमंचा लेकर पहुंच गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी और किशोर को दबोच लिया. उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया गया है.

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बेगमबाग निवासी किशोर की सदर क्षेत्र में रहने वाले किशोर से दोस्ती थी.  शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर फोन पर नोकझोंक हो गयी. सदर निवासी किशोर अपने साथ करीब चार से पांच लोगों को लेकर पहुंचा. उन्होंने बेगमबाग निवासी किशोर को पीटना शुरु कर दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोस्त तो भाग निकले लेकिन सदर निवासी किशोर को लोगों ने दबोच लिया. उसके पास से तमंचा मिला.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now