ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी की हथेली पर कई तरह के निशान व आकृतियां बनी होती है जो बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं भविष्य का अनुमान लगाती है हथेली की इन रेखाओं से व्यक्ति करियर, कारोबार, धन दौलत आदि का पता लगा सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बता रहे हैं जिनके हथेली पर होने से व्यक्ति भाग्यशाली कहलाता है तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी रेखाएं हैं।
हथेली पर बनने वाले निशान—
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की हथेली पर अंग्रेजी के x यानी क्रोस का निशान बना हुआ है तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की हथेली पर यह निशान बना होता है उन्हें हमेशा ही भाग्य का साथ मिलता है। लेकिन अगर क्रोस का निशान गुरु पर्वत के नीचे मौजूद है तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होगा साथ ही इनका जीवन धन दौलत से भरपूर रहेगा।
इसके अलावा अगर किसी जातक की हथेली पर स्वास्तिक का शुभ चिह्न बना हुआ है तो इसे भी बेहद ही शुभ और सकारात्मक माना जा सकता है। यह निशान भाग्योदय होने का सूचक माना जाता है वही बुध, गुरु पर्वत के साथ अंगूठे के बीच में स्वास्तिक का निशान हो तो जातक दौलतमंद बना रहता है
ऐसे लोगों को आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी एक हथेली पर या फिर दोनों हाथों को जोड़कर अगर मछली की आकृति बनती है तो इसे भी शुभ माना जाता है यह निशान बरकत को दर्शाता है। ऐसे जातक अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करते हैं और इन्हें धन संकट नहीं झेलना पड़ता है।
You may also like
बेंगलुरु के KGF में 5 सेकंड में धूल में मिल गई दो मंजिला इमारत, इंटरनेट पर वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो
Tonk पुलिस ने 40 हजार रुपए कीमत का डोडा पोस्त किया जब्त
Bharatpur 59 क्षेत्रों में 1,446 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
नाक पर सिंदूर और पैरों में आलता लगा बालिका बधू की बींदणी नेहा ने मनाई छठ, पीली साड़ी पहन दिया उगते सूरज को अर्घ्य
New Dzire ने रचा इतिहास! मारुति की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार, Global NCAP क्रैश टेस्ट में दिखाया दम