Top News
Next Story
NewsPoint

झारखंड सीएम के सुपारी वाले बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार, बोले- ऐसे शब्द शोभा नहीं देते

Send Push

रांची, 10 नवंबर (आईएएनएस)। चुनावी राज्य झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के सह चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन के बयान की निंदा की। राजधानी रांची में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस कटाक्ष पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि हिमंत बिस्वा सरमा ने सरकार को अपदस्थ करने की सुपारी ले रखी है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं सरकार बदलने के लिए प्रयास कर रहा हूं, यह तो सच बात है। लेकिन ठेका और सुपारी जैसे शब्द एक मुख्यमंत्री के मुंह से शोभा नहीं देते हैं। ऐसे में मैं उनसे निवेदन करूंगा कि वो यह बात बोलें, लेकिन सुपारी जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें। वो यह बोले कि यह सरकार परिवर्तन के लिए काम कर रही है, इस पर मेरी कोई आपत्ति नहीं होगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि कांग्रेस शासित राज्य में पार्टी शाही परिवारों की एटीएम मशीन बनी हुई है, और महाराष्ट्र को मैं एटीएम मशीन नहीं बनने दूंगा। इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने समर्थन जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो बोला है, उसको सभी को मान लेना चाहिए। पीएम मोदी जो भी बोलते हैं, वो बिना सूचना के नहीं बोलते हैं। आज कर्नाटक एटीएम मशीन बन चुका है, राजनीति में इसकी जानकारी सभी को है।

इसके अलावा अपने निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी पर हेमंत सोरेन ने कहा था कि चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई जानबूझकर की जा रही है। इस पर सीएम सरमा ने कहा कि मुझे ध्यान नहीं है कि कौन सी एजेंसी कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर रेड डाली थी। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव में अवैध कैश फ्लो और हवाला के जरिए राशि इधर से उधर किए जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी।

81 विधानसभा सीटों के लिए झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है, वहीं चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now