ट्रेवल न्यूज़ डेस्क !!! इस बार लोगों को काम के लिए हरियाणा जाना पड़ रहा है. ऐसे में लोग दिल्ली घूमने के लिए एक निश्चित समय निकालना चाहते हैं। वहीं हरियाणा में भी घूमने के लिए कई मशहूर जगहें हैं। खासतौर पर इतिहास का शौक रखने वालों को हरियाणा की कुछ जगहों पर जरूर जाना चाहिए। आपको बता दें कि हरियाणा कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है। महाभारत और पानीपत की प्रसिद्ध लड़ाई भी हरियाणा की धरती पर ही लड़ी गई थी। तो आज हम आपको हरियाणा में घूमने लायक कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं। एक बार जरूर घूमने लायक जगह।
जल महलआपको हरियाणा में स्थित जल महल जरूर देखना चाहिए। बता दें कि यह जल महल हरियाणा के नारनाल में है। आपको बता दें कि 11 एकड़ में फैले इस जल महल का निर्माण शाह कुली खान ने पानीपत की दूसरी लड़ाई के बाद करवाया था।
महम का कदममहम की बावड़ियों को मुगल काल की विरासत माना जाता है। शाहजहाँ के शासनकाल के दौरान निर्मित, महामन सीढ़ियाँ लगभग दो सौ फीट लंबी और नब्बे फीट चौड़ी हैं। महामना के चरणों तक पहुँचने के लिए 108 सीढ़ियाँ हैं। यह बीज हरियाणा के रोहतक में है.
अग्रोहा धाम मंदिरहरियाणा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में अग्रोहा धाम मंदिर बेहद खास है। यह मंदिर महाराज अग्रसेन और मां लक्ष्मी को समर्पित है। इसका निर्माण वर्ष 1976 में हुआ था और यह अग्रोहा धाम मंदिर हिसार में स्थित है। अपनी हरियाणा यात्रा के दौरान आप अग्रोहा धाम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।
गुजरी महलगुजरी महल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने करवाया था। ताज महल की तरह इस गूजरी महल को भी प्यार की निशानी के तौर पर बनवाया गया था। इस महल का निर्माण फ़िरोज़ शाह तुगलक ने अपनी प्रिय गुजरी की याद में करवाया था। गुजरी महल हरियाणा के हिसार में मौजूद है, जिसमें दीवान-ए-आम और बारादरी भवन भी है।
You may also like
कट्टा सटा कर दुष्कर्म करने के आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, मौत
अलग टेलर और ट्रेनर से नहीं, अपराधियों में खौफ से रुकेगा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार : अलका लांबा
पीएम मोदी की जन औषधि केंद्र योजना को लोगों ने बताया बेहतर, जमकर की इसकी तारीफ
iPhone यूजर्स की होगी मौज! iOS 18 अपडेट के बाद फोन्स में मिलेगा कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स