Top News
Next Story
NewsPoint

Mohammad Khatami Birthday मोहम्मद ख़ातमी के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय

Send Push

मोहम्मद ख़ातमी (अंग्रेज़ी: Mohammad Khatami, जन्म: 29 सितम्बर, 1943 ईरान) सुधारवादी ईरानी नेता थे जिन्होंने 1997 के चुनाव के लिए महिलाओं तथा युवकों को आज़ादी देने के नाम पर वोट लिया था। ये ईरान के पाँचवें राष्ट्रपति थे।

इनका जन्म ईरान के केन्द्रीय यज़द प्रांत में हुआ था।
मोहम्मद ख़ातमी के पिता का नाम रूहोल्ला खाती और माता का नाम सकीनह ज़िया है।
इनका विवाह ज़ोरेह सड़ेगी नामक महिला से हुआ जिनसे इनके दो पुत्री- लीला और नरग्स तथा एक पुत्र- इमाद है।
मोहम्मद ख़ातमी का सिद्धांत इस्लामी गणतंत्र था जिसमें इस्लामिक विधानों के तहत स्वतंत्रता की बात कही गई थी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now