बाइक न्यूज़ डेस्क,रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं, लेकिन अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धाक जमाने की पूरी तैयारी कर ली है. लंबे समय से Royal Enfield की पहली Electric Bike का इंतजार हो रहा था और अब फाइनली इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2024 के दौरान कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 से पर्दा उठा दिया गया है.इस बाइक का कोडनेम Electrik01 है, कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को नए L प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की अपकमिंग सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में राउंड हेडलैंप्स, लॉन्ग फेंडर और गिरडर फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं. अलॉय व्हील्स, राउंड मिरर और पतले टायर्स वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक तस्वीरों में सिंगल सीटर ऑप्शन के साथ नजर आ रही है.
Royal Enfield Flying Flea C6 Features
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी लाइटिंग और एलईडी टर्न सिग्नल, फुली डिजिटल टीएफटी सर्कुअल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नजर आ रहा है. इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट जैसी खूबियां भी मिलेंगी, हालांकि अभी सभी फीचर्स से पर्दा उठना बाकी है. उम्मीद है कि इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड्स जैसे खास फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. Royal Enfield ने फिलहाल इस बाइक के फीचर्स, बैटरी और मोटर से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
Royal Enfield Electric Bike Price in India
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को कब तक भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा या फिर भारत में इस बाइक की कीमत कितनी होगी? इस बात की फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि अभी तक इस बाइक को भारतीय सड़कों पर स्पॉट नहीं किया गया है और न ही इवेंट के दौरान कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी दी है.
You may also like
Realme Gears Up for GT Mode 2.0 Launch with GT7 Pro, Setting a New Standard in Mobile Gaming
Chhath Puja In Periods: पीरियड में छठ पूजा कैसे करें, जानें इसका नियम
भारत में मौजूद हैं यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें,खरीदने से पहले जान लें डिटेल
मीडिया से लेकर उद्योगपति, खिलाड़ी और फिल्मी कलाकार जिस तरह कर रहे थे ट्रंप का समर्थन, भारत में इतना होने पर 'गोदी मीडिया' और 'भक्त' का मिल जाता तमगा
अमेरिकी चुनाव: ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी, हारने के बाद फिर व्हाइट हाउस पहुंचने वाले दूसरे राष्ट्रपति