मोबाइल न्यूज़ डेस्क,स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने सितंबर में ही अपना प्रीमियम स्मार्टफोन टी3 अल्ट्रा को मार्केट में लॉन्च किया था. फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही पावरफुल प्रोसेसर भी मिल जाता है. इसी रेंज में रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन भी आता है जिसे माना जाता है कि ये वीवो टी3 अल्ट्रा को कड़ी टक्कर देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है.
Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: डिस्प्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं, दूसरी ओर Realme GT 6T में कंपनी ने LTPO AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया है. हालांकि डिस्प्ले भी 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: प्रोसेसर
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo T3 Ultra में Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज विकल्प भी मिल जाता है. वहीं, दूसरी तरफ Realme GT 6T में भी 4nm प्रोसेसर पर बना चिपसेट है. फोन में Qualcomm का Snapdragon 7+ Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 732 GPU दिया हुआ है. वहीं ये फोन 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है.
Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo T3 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50 मेगापिक्सल का PDAF मेन सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा उपलब्ध कराया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. रियर और फ्रंट दोनों में 4K पर वीडियो शूट का विकल्प मिलता है.वहीं, दूसरी ओर Realme GT 6T में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: बैटरी
पावर के लिए Vivo और Realme दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,500mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. लेकिन T3 Ultra में 80W का वायर्ड चार्जिंग तो वहीं GT 6T में 120W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Vivo T3 Ultra vs Realme GT 6T: कीमत
कीमतों पर नजर डालें तो Vivo T3 Ultra के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 31,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये तय की गई है.दूसरी तरफ, Realme GT 6T के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 30,999 रुपये रखी गई है. साथ ही इसे 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों पर खरीदा जा सकता है.
You may also like
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की धमकीः कर देंगे टुकडे-टुकडे-मची खलबली
उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम. उल्टी, बेहोशी और हो गई मौत,..,….
कैंसर का ऐसा घरेलु इलाज, जो लास्ट स्टेज में भी करता है काम..
जो खाए अलसी वो गाये जवानी ज़िंदाबाद और बुढ़ापा बाये बाये, 500 रोगों की एक दवाँ-
गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा