ट्रैवल न्यूज डेस्क!!! अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा या दिल्ली में रहते हैं और आसपास किसी हिल स्टेशन का मजा लेना चाहते हैं तो ग्रेटर नोएडा के पास स्थित इन खूबसूरत हिल स्टेशनों पर जरूर जाएं।गर्मियों में किसी हिल स्टेशन पर जाना एक सुकून भरा अनुभव होता है। गर्मी की वजह से लोग आस-पास की जगहों पर जाना भी पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप एक घंटे के अंदर बेहतरीन हिल स्टेशन का लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड में स्थित लैंसडाउन समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह जगह ग्रेटर नोएडा से करीब 258 किलोमीटर दूर है। यहां आप रिवर कैंपिंग, शॉपिंग, एडवेंचर गेम्स, खूबसूरत चर्च आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां की खूबसूरती वाकई आपको सुकून देगी और आप यहां की प्रकृति का लुत्फ उठा पाएंगे
कुमाऊं क्षेत्र में स्थित नैनीताल भी ग्रेटर नोएडा से 294 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां भी आप गर्मियों में आराम कर सकते हैं और अच्छे मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप नैनी नदी में बोटिंग, लोकल मार्केट में शॉपिंग, तिब्बती स्टॉल पर लजीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ हिल स्टेशन का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां जरूर आएं।
बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए भी कसौली एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। कसौली ग्रेटर नोएडा से करीब 360 किलोमीटर दूर है। खूबसूरत चर्च, बर्फ से ढके पहाड़ और दूर तक फैले जंगल वाकई अद्भुत अनुभव देते हैं। आप 6 घंटे में गाड़ी चला कर यहां पहुंच सकते हैं। यहां आपके बच्चे प्रकृति को करीब से देख सकेंगे और परिवार के साथ यादगार अनुभव कर सकेंगे
अगर आप गर्मी के मौसम में एडवेंचर गेम्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको औली जरूर आना चाहिए। यहां आप बच्चों के साथ स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं और यात्रा को यादगार बना सकते हैं। यह जगह नोएडा से करीब 382 किलोमीटर दूर है
You may also like
06 नवम्बर, बुधवार के दिन इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी
चाहे खूनी बवासीर हो या बादी का, चाहे बवासीर में मस्से अंदर हो या फिर बाहर, सिर्फ़ 1 सप्ताह में इसको जड़ से मिटाने का चमत्कारी उपाय-
किडनी बचेगी तो जीवन बचेगा, इसलिए आज से ही छोड़ दीजिए ये 5 गलत आदतें-.,
Redmi Note 14 Series and Xiaomi 15 Set to Launch Soon in India
Chhath Kharna Puja Vidhi 2024: छठ खरना पूजा कैसे की जाती है, जानिए इस दिन क्या खाया जाता है