Top News
Next Story
NewsPoint

BCCI लेगा कड़ा एक्शन, विराट, रोहित समेत इन चार दिग्गज खिलाड़ियों का करियर होगा खत्म

Send Push

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ। भारतीय कप्तान रोहित ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली। लेकिन इस हार ने रोहित शर्मा की कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यही नहीं बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन भी ले सकता है।

image

 न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाकर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारत के लिए काफी अहम होगी। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज कप्तान रोहित,  कोहली, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के लिए आखिरी हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया है।

image

कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड से तीसरा टेस्ट हारने के बाद भविष्य को लेकर कहा कि फिलहाल में ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। रोहित शर्मा ने कहा कि, काफी जरूरी है कि हम अगली सीरीज पर फोकस करें जो ऑस्ट्रेलिया है।हमें ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हटकर कुछ और नहीं सोचने वाला हूं।मेरे लिए फिलहाल वह सीरीज जरूरी है।

image

हम उस पर ही फोकस करेंगे।बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा, निश्चित रूप से जायजा लिया जाएगा। भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। यह एक बहुत बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद करीब है और टीम का ऐलान पहले ही हो गया है। ऐसे में अब कोई बदलाव नहीं होगा।साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी  तो चारों सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं किए जाएंगे।

image

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now