क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ। भारतीय कप्तान रोहित ने खुद इस हार की जिम्मेदारी ली। लेकिन इस हार ने रोहित शर्मा की कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी, विराट कोहली समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यही नहीं बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन भी ले सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाकर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी भारत के लिए काफी अहम होगी। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज कप्तान रोहित, कोहली, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के लिए आखिरी हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया है।
कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड से तीसरा टेस्ट हारने के बाद भविष्य को लेकर कहा कि फिलहाल में ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं। रोहित शर्मा ने कहा कि, काफी जरूरी है कि हम अगली सीरीज पर फोकस करें जो ऑस्ट्रेलिया है।हमें ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हटकर कुछ और नहीं सोचने वाला हूं।मेरे लिए फिलहाल वह सीरीज जरूरी है।
हम उस पर ही फोकस करेंगे।बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा, निश्चित रूप से जायजा लिया जाएगा। भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। यह एक बहुत बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद करीब है और टीम का ऐलान पहले ही हो गया है। ऐसे में अब कोई बदलाव नहीं होगा।साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी तो चारों सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं किए जाएंगे।
You may also like
Maharashtra: विधानसभा चुनाव के बीच एक्शन मोड में भाजपा, 40 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित; देख लें लिस्ट
बुधवार 06 नवम्बर का दिन कैसा रहेगा शुभ या अशुभ, जानिए यहां
बिहार दौरे पर जल्द आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, बिहारवासियों को देंगे बड़ी सौगात, जानिए फुल डिटेल
UP BJP में बड़े बदलाव की कवायद, टीम योगी में भी फेरबदल की आहट! उपचुनाव के बाद आएगी तस्वीर
Success Story: नौकरी छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया ठेठ देसी काम, अब सालाना 2 करोड़ की कमाई, ऐसे बनाया ब्रांड