उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. पड़ोसियों ने महिलाओं को जमकर पीटा, जिससे वे लहूलुहान हो गईं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है. आइए जानते हैं दोनों पार्टियों के बीच झगड़ा क्यों?
नीम के पेड़ की छांव को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे pic.twitter.com/a3TcwMzcpI
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) November 16, 2024
नीम के पेड़ की छांव को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे pic.twitter.com/a3TcwMzcpI
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) November 16, 2024
जमीन-जायदाद और दौलत के लिए लड़ाई तो आपने सुनी होगी, लेकिन बुलन्दशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव मौजपुर में कुछ और ही हुआ। नीम के पेड़ की छाया को लेकर पड़ोसी आमने-सामने हो गये। पहले तो दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई, लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठियां बरसा दीं.
विवाद नीम के पेड़ की छाया को लेकर शुरू हुआ। पीड़िता के घर में लगे नीम के पेड़ की छाया आरोपी के घर तक जाती है, जिसका आरोपी ने विरोध किया। शनिवार को लाठी-डंडे से लैस पड़ोसियों ने पीड़ित पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट की। यह घटना मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग महिलाओं को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आरोपी एक महिला को बाल पकड़कर घसीट रहा था. आसपास खड़े लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन आरोपी नहीं रुके और लाठियां बरसाते रहे। स्थानीय थाने की पुलिस वीडियो और तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
You may also like
इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 मंगलवार से भोपाल में
मप्रः बुरहानपुर में दो पक्षों के बीच पथराव के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति, भारी पुलिस बल तैनात
डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने बढ़ाया नयनतारा का हौसला, बोले- 'आपके जैसा कोई नहीं
जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब हम हारे हैं: राजनाथ सिंह
डॉक्यूमेंट्री विवाद से पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं 'जवान' अभिनेत्री नयनतारा