Regional
Next Story
NewsPoint

Mathura के 23 नए क्षेत्रों में लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम, ये हेल्थ एटीएम मुख्य स्थानों पर होंगे स्थानांतरित

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   शहर में 100 स्थानों पर लगे हेल्थ एटीएम में से अब कई को बदला जाएगा. 23 नए इलाकों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. इन क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है. यह वह स्थान हैं जहां पब्लिक का आवागमन अत्यधिक होता है. कुछ ऐसे स्थानों के हेल्थ एटीएम भी इधर-उधर शिफ्ट होंगे जो मार्गो की जगह अंदर लगे हैं.

पूर्व के अधिकारियों ने तमाम हेल्थ एटीएम बिना सर्वे के मनमाने तरीके से लगा दिए. ऐसी जगहों पर लगा दिए हैं जहां पब्लिक का आवागमन ही नहीं है. अब ऐसे हेल्थ एटीएम को हटाया जाएगा. इन्हें नए मोहल्लों व इलाकों में लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. कमिश्नर डा. रोशन जैकब के निर्देश पर शहर में 23 मोहल्लों में नए स्थानों को चिन्हित किया गया है.

नए हेल्थ एटीएम: निकाय निदेशालय, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 7, राम मनोहर लोहिया पार्क, चारबाग स्टेशन के सामने, बोटैनिकल गार्डन, बीबीडी यूनिवर्सिटी, आईजीपी, केजीएमयू के निकट, काशीराम कॉलोनी भरवारा, नादरगंज, नगराम, शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, कृष्णा नगर केसरी खेड़ा, कल्ली पश्चिम, टेढ़ी पुलिया खुर्रम नगर, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के पास, लौलाई, बापू भवन, जवाहर भवन इंदिरा भवन के पास, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार, आवास विकास कार्यालय वृंदावन तथा इंटीग्रल हॉस्पिटल के निकट.

ये हेल्थ एटीएम मुख्य स्थानों पर होंगे स्थानांतरित

लोक बंधु अस्पताल में लगा हेल्थ एटीएम अब ओपीडी के सामने शिफ्ट किया जाएगा. केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास लगे हेल्थ एटीएम को संचालित करने का समय बदल जाएगा. क्योंकि यहां सुबह शाम लोग आते हैं. अब उनके हिसाब से सूबह का समय निर्धारित होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण में लगे हेल्थ एटीएम का भी स्थान बदला जाएगा. इसे मुख्य प्रवेश द्वार के निकट शिफ्ट किया जाएगा. अभी पार्किंग में लगा है. जहां लोग इसे जानते ही नहीं.

इन्हें अत्यधिक घनत्व वाले स्थानों पर लगाने की तैयारी

ऐशबाग सीएचसी, सर्वोदय नगर पार्क गोमती नगर, राजाजीपुरम गेटेड कोठारी बंधु, मोती नगर जोन 2, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन विराज खंड, सुग्गा मऊ, वृंदावन सेक्टर 9, नगर निगम जोन 4 कार्यालय, जोन 3 कार्यालय के समीप, वास्तु खंड पार्क तथा तिकोना पार्क में लगे हेल्थ एटीएम को इस क्षेत्र के अन्य अधिक घनत्व व आबादी वाले क्षेत्रों में लगाने का निर्देश दिया गया है. कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने योलो हेल्थ इंडिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नगर निगम को इन हेल्थ एटीएम को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now