Regional
Next Story
NewsPoint

Nalanda मेडिवर्सल हेल्थ स्टूडियो में निशुल्क ईएनटी शिविर

Send Push

बिहार न्यूज़ डेस्क गांधी मैदान स्थित मेडिवर्सल हेल्थ स्टूडियो में  निशुल्क ईएएनटी जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 150 से अधिक लोगों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई. इसमें निशुल्क परामर्श, श्रवण परीक्षण के साथ ही सर्जरी व हियरिंग एड्स पर भी विशेष छूट दी गई. शिविर में डॉ. अमित कुमार और डॉ. अविनाश शेखर जायसवाल ने एंडोस्कोपिक ईएनटी सेटअप की मदद से जांच की और उचित परामर्श दिया.

नारायण कैंसर सेंटर में कैंसर पर सेमिनार

नारायण कैंसर सेंटर पर ब्रेस्ट कैंसर पर एक सेमिनार किया गया. इसमें ब्रेस्ट कैंसर के कारण,लक्षण और इसके बचने के उपाय बताए गये. सेंटर के मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले बढ़े हैं. महिलाओं को नियमित रूप से मैमोग्राफी करानी चाहिए. इससे शुरुआत में ही इस कैंसर के बारे में पता चलेगा.

हीरा-पन्ना ज्वेलर्स दे रहा स्पेशल ऑफर

हीरा प्लेस, डाक बंगला रोड स्थित हीरा-पन्ना ज्वेलर्स ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है. हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के मालिक सतीश केशरी ने बताया कि धनवर्षा ऑफर के तहत सोने के आभूषणों की बनवाई मात्र 7.77 प्रतिशत से शुरू हो रहा है. सोने के आभूषणों की बनवाई पर फ्लैट 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

रामपुर गांव में छह घंटे कटी रहेगी बिजली

तार बदलने को लेकर  को रामपुर फीडर बंद रहेगा. इससे सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रामपुर गांव और रामपुर रोड, तपोवन कॉलोनी, लक्ष्मी मार्केट समेत आसपास इलाके में बिजली कटी रहेगी. दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक आईजीआईसी बिल्डिंग, धनमंत्री, चाणक्या हॉस्टल, मखनियां कुआं, खुदा बख्श लाइब्रेरी और सुबह 11 से शाम 5 बजे तक हरीपुर कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस रोड, दीघा, माली गली, रेलवे कॉलोनी की बिजली बाधित रहेगी.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now