Regional
Next Story
NewsPoint

Faizabad पब्लिक हेल्थ लैब में मरीजों को नहीं लगाना होगा लाइन

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में अब मरीज व तीमारदारों को लम्बी लाइन में खड़े होने से जल्द निजात मिल जाएगी. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने नया प्लान तैयार किया है. जिसके तहत तीमारदार व मरीज को बैठने की व्यवस्था की गई है. जिन्हें क्रमवार माइक से बुलाया जाएगा.

अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुशील प्रकाश ने 24 अक्टूबर को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में मरीजों को लाइन लगाने की जगह बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरु कर दी. लैब के भीतर मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद लैब के बाहर स्थित जगह पर जाली लगाई गयी है. यहां पर कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी. जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. विपिन वर्मा ने बताया कि इंट्रीगेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में पंजीकरण व जांच रिपोर्ट लेने के काउंटर तथा जांच के लिए ब्लड सैम्पल देने को लेकर मरीज व तीमारदार को लाइन नहीं लगाना पड़ेगा.

राममोहन को चित कर विवेक राजपूत ने जीती प्रतियोगिता

स्व. बाबू अभिमन्यु सिंह की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 151000 रुपए की राशि का इनाम दिल्ली से आये पहलवान विवेक राजपूत ने जीतकर अपने नाम कर लिया. यह मुकाबला विवेक ने बुंदेलखंड ग्वालियर के पहलवान राम मोहन को चित करके जीता.

आयोजक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रवि शंकर दास अयोध्या ने गंगानगर राजस्थान के राजबीर उर्फ राजू को पटखनी देकर 51000 रुपए की राशि जीत ली. नेपाल के राहुल का मुकाबला काली घटा गंगा नगर राजस्थान के थापा से हुआ. थापा ने विजय प्राप्त की. गब्बर सिंह मुजफ्फरनगर करीब दो कुंतल और मो. मोनीश 56 किग्रा दरगार शरीफ के बीच कुश्ती काफी रोमांचक रही. जिसका दर्शको ने खूब आनन्द उठाया. वहीं महिला कुश्ती में हरियाणा की महिला पहलवान निर्जला ने सीमा और राजश्री हैदरगंज अयोध्या को पराजित किया.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now