क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेलने वाली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले टीम इंडिया वाका मैदान पर ट्रेनिंग कर रही है। WACA की पिच दुनिया की सबसे तेज़ पिच मानी जाती है। भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट सीरीज से पहले एक दूसरे के बीच मैच खेल रही है. जिसमें यशस्वी जयसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए.
केएल राहुल चोटिल हो गए
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भारत के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है। ऐसे हालात में खेले जा रहे इस मैच में केएल राहुल चोटिल हो गए. गेंद उछलकर राहुल की दाहिनी कोहनी पर लगी. गेंद फेंकने के बाद वह ज्यादा सहज नहीं दिखे. चोटिल होने के बाद वह दर्द से तंग आ गए और जल्द ही फिजियो ने आकर भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज का चेकअप किया.
चोट के कारण रिटायर हुए
फिजियो द्वारा जांच किए जाने के बाद केएल राहुल ने बल्लेबाजी फिर से शुरू करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने हर्ट को रिटायर करने का फैसला किया। गेंदबाजी टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी हैं. ये दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच का भी हिस्सा थे. वहां भी अच्छी लय में गेंदबाजी की. इस वजह से उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है.
रोहित का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. खबरों की मानें तो वह पिता बनने वाले हैं। इस कारण वह पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर बैठ सकते हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि रोहित पर आखिरी फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. ऐसे में भारत को उनकी जगह एक ओपनर की जरूरत है.
You may also like
AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में Playing XI का बन सकते हैं हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारतीय टीम नहीं गई तो मेज़बान पाकिस्तान को कितना नुक़सान
गुजरात में 700 किलो ड्रग्स की जब्ती एजेंसियों के बेहतर समन्वय का परिणाम : अमित शाह
वर्ल्ड मैरीटाइम यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष से समुद्री मामलों और कानून प्रवर्तन पर हुई चर्चा
प्रकाश उत्सव पर गुरुनानक देव की निकाली गई झांकी व शोभायात्रा