सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उन्हें 'मसीहा' कहा.
वायरल पोस्ट में क्या है?: लेटर को शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, "हिटलर मोहम्मद युनूस ने लिखा है कि ट्रंप मसीहा हैं. #बांग्लादेश. फिर अमेरिका के काले दिनों के बारे में क्या?"
इस पोस्ट का अर्काइव देखें
ये दावा फेसबुक और X पर काफी वायरल है. आप इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को , और देख सकते हैं.
क्या हैं फैक्ट्स?: इस लेटर के साथ छेड़छाड़ की गई है. ट्रंप को बधाई के अपने आधिकारिक बयान में, युनूस ने ट्रंप के लिए ऐसे किसी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: ये जानने के लिए कि क्या युनूस ने ट्रंप को बधाई संदेश दिया है, हमने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार का आधिकारिक X हैंडल चेक किया.
इससे हमें 6 नवंबर का एक पोस्ट मिला, जिसका हिंदी में ट्रांसलेशन था, "संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को बधाई. #बांग्लादेश #अमेरिका"
हालांकि, इस पोस्ट में हमें कहीं भी 'मसीहा' शब्द नहीं मिला.
যুক্তরাষ্ট্রের ৪৭তম প্রেসিডেন্ট নির্বাচিত হওয়ায় ডোনাল্ড ট্রাম্পকে অধ্যাপক মুহাম্মদ ইউনূসের শুভেচ্ছাবার্তা।#Bangladesh #USA pic.twitter.com/VHoWvqlDSy
— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) November 6, 2024
विजुअल्स की तुलना: दोनों लेटर की तुलना करने पर हमने पाया कि वायरल लेटर में मुहर का रंग अलग था, और उसमें कई तरह की गलतियां भी थीं.
हमारा ध्यान इसपर भी गया कि वायरल लेटर में मोहम्मद युनूस के साइन अलग तरह से किए हुए थे.
तुलना करने पर यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि वायरल पत्र फर्जी है.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वायरल लेटर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप पढ़ सकते हैं.)
You may also like
रात को करें ऐसा, मिलेंगे गजब के फायदे, बार-बार करने का करेगा मन
Udaipur सम्मेद शिखर यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को बधाई
Sikar के गोपीनाथ मंदिर से शालिग्राम शोभायात्रा शुरू हुई
Alwar नीमराणा के वासु यादव ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण
बुलडोजर अब गैराज में खड़ा रहेगा... सुप्रीम कोर्ट के सख्त फैसले पर अखिलेश यादव समेत विपक्ष ने किया योगी पर हमला