सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें और के जवानएक पुल पर आपस में एक दूसरे को मिठाईयां बांटते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करने वालों ने लिखा, 'भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना.'
इस पोस्ट का अर्काइव देखें
(इसी तरह के दावों के अर्काइव आप और देख सकते हैं.)
क्या यह सच है?: यह दावा झूठा है. वीडियो 2015 का है और इसमें गणतंत्र दिवस पर दोनों सैनिकों को बधाई और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हुए दिखाया गया है.
हमे क्या मिला: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज चलाया.
हमें 26 जनवरी 2015 को समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल द्वारा पोस्ट किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो शामिल था.
Kaman Setu,Uri (J&K): Sweets exchange ceremony between Indian & Pak Army on the occasion of 66th Republic Day pic.twitter.com/A2oGEiFNOY
— ANI (@ANI) January 26, 2015
ANI ने उसी दिन यह भी किया था, "कमान सेतु, उरी: गणतंत्र दिवस पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान समारोह."
Kaman Setu, Uri: Sweets exchange ceremony between Indian & Pak Army on R Day https://t.co/COZ8FpjGfm
— ANI (@ANI) January 26, 2015
ने भी 2015 में इस मौके पर रिपोर्ट की थी और बताया था कि सेना की 12 इन्फेंट्री ब्रिगेड यूनिट ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रोड पर उरी सेक्टर में कमान पोस्ट पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया था.
टीम वेबकूफ ने 2019 में भी इस दावे को खारिज किया था. आप वह रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.
2024 में दिवाली पर दोनों सैनिकों के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान के बारे में कोई आधिकारिक खबर या दृश्य नहीं है.
निष्कर्ष: भारतीय-पाकिस्तानी सैनिकों के बीच मिठाइयों के लेन देन का एक पुराना वीडियो हाल ही का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप पढ़ सकते हैं.)
You may also like
Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं ओपनिंग
तेज गेंदबाज Kuldeep Sen याद है क्या आपको, काफी ज्यादा बदल गया है रफ्तार का ये सौदागर
महाराष्ट्र की राजनीति में BJP ने फैलाया गंदगी और जहर, देवेंद्र फडणवीस कर रहे उसका नेतृत्व: संजय राउत
पिता की जीत के बाद चर्चा में आई Ivanka Trump, ये है कारण
महापर्व छठ में सियासी रंग, तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मन्नत के साथ राजद नेता दंडवत करते पहुंचा घाट